भू संरक्षणम फाउंडेशन ने साई नगर अभनपुर में किया पौधा रोपन एवम विविध कार्यक्रम।

नई पहल:अपने घर के आसपास अधिक से अधिक हरियाली करने वाले परिवारों को आगामी दीपावली मे सम्मानित किया जायेगा।

भू संरक्षणम फाउंडेशन ने साई नगर अभनपुर में किया पौधा रोपन एवम विविध कार्यक्रम।

अभनपुर। नया रायपुर भू संरक्षणम फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सांई नगर वेलफेयर सोसायटी अभनपुर में कार्यक्रम आयोजित कर कालोनी में 51 पौधो का रोपण किया गया एवं संकल्प लिया गया कि सभी अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाये और उसकी देखरेख करेगे। इस कार्यक्रम में लगभग 50 परिवारों ने भाग लिया साथ ही बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान एवं पर्यावरण संबंधित लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया व चयनित बच्चो को पुरस्कार एवं समस्त बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । 

भू संरक्षणम फाउंडेशन के पवन तिवारी ने बताया कि सांई कालोनी के रहवासियों से एक एक नई पहल की शुरूवात की जा रही है जो परिवार अपने घर के आसपास अधिक से अधिक हरियाली स्थापित करेगा उन परिवारों को आगामी दीपावली मे सम्मानित किया जायगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थाना प्रभारी वेदवती दरियो, सब इंस्पेक्टर मनीष बाजपेई, हेमंत साहू, शशांक दीवान, ईश्वर साहू, एसएल मैथिल, कैलाश साहू, कमल चंन्द्राकर, गोपेश साहू, योगेश साहू, शिवेन्द्र साहू, टिकेश्वरी श्रेय प्रियंका साहू, भारती साहू, अंजू साहू सहित समस्त सांई नगर कालोनी के लोग उपस्थित रहे।