खोरपा बैंक ऑफ बड़ौदा में एटीएम और पासबुक एंट्री मशीन की मांग को लेकर युवाओं ने सौपा ज्ञापन।
नवघोष युवा संगठन एवम अति पिछड़ा सर्व कल्याण समाज के द्वारा सौंपा गया शाखा प्रबंधक को आवेदन।
मोर अभनपुर
अति पिछड़ा सर्व कल्याण समाज एवं नवघोष युवा संगठन खोरपा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा खोरपा में एटीएम एवं पासबुक मशीन की मांग को लेकर शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन ने लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से से बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा खोरपा में आसपास के विभिन्न गांवो के खाताधारक अपना लेनदेन करते हैं । शाखा में एटीएम मशीन नहीं होने से एटीएम कार्ड धारकों को 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है वही पासबुक एंट्री मशीन नहीं होने से लंबे समय से इंतजार के साथ अन्य परेशानी से जूझना पड़ता है। युवाओं ने बताया कि शाखा परिसर में एटीएम सूचक का बड़ा संकेतक बोर्ड लगा हुआ है तथा एटीएम मशीन के लिए अलग से स्थान सुनिश्चित होने के बाद भी खाताधारकों से सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय पंडरी रायपुर की अधिकारियों से बात करने पर कहा कि एटीएम मशीन की स्वीकृति हेड ऑफिस द्वारा किया जाता है साथ ही एटीएम मशीन के लिए शाखा में 100 ट्रांजैक्शन अनिवार्य रूप से होना चाहिए । अगर सर्व समाज और संगठन की मांग है तो हम एटीएम मशीन स्थापित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर हेड ऑफिस भेजेंगे।
इस दौरान संजय साहू, दुष्यंत पटेल, राधेश्याम साहू, पंकज साहू, लोकेश साहू, अजय पटेल, नरेंद्र साहू, नीरज साहू, तिलक साहू, ललित पटेल, नेहाल देवांगन , खेमराज साहू, बिट्टू पटेल, मिथलेश साहू, राजा पटेल, जितेंद्र सेन सहित आदि लोग मौजूद रहें।