अभनपुर संकुल ब्लॉक कॉलोनी में 3 शिक्षकों को दी गई विदाई।
शॉल, श्रीफल, वस्त्र, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
अभनपुर- संकुल ब्लॉक कॉलोनी अभनपुर में प्रधान पाठक तुलेन्द्र तिवारी माध्यमिक शाला गिरोला,प्रधान पाठक शम्मीरानी श्रीवास्तव प्राथमिक शाला गातापार एवं प्रधान पाठक धन्नी धुरईया मिनिमता अभनपुर को सेवानिवृति पश्चात सह सम्मान विदाई दी गई। अतिथियों का संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत वंदन किया गया। दीपा ध्रुव शिक्षिका बेलभाठा द्वारा स्वागत गीत एवं पवन गुरूपंच प्रधान पाठक बड़े उरला ने स्वागत भाषण दिया। प्रधान पाठक बी आर धृतलहरे गातापार, संगीता द्विवेदी शिक्षिका गिरोला एवं एकता तिवारी मिनिमता के द्वारा अतिथियों का जीवन परिचय बताया गया।
मुख्य अतिथि तुलेन्द्र तिवारी ने अनुशासन मे रहते हुये 39 साल के शिक्षकीय जीवन का सार अपने उद्बोधन मे बताया। शम्मीरानी श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक उस माली की तरह होता है जोकि अपने बाग में लगे पौधों की सभी तरह से रक्षा करता है। अतिथियों ने शिक्षकों को पालकों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुये विद्यार्थियों से स्नेह एवम अनुशासनपूर्वक कार्य करने का सलाह दिया। अतिथियों को शॉल, श्रीफल, वस्त्र, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संकुल में नव पदस्थ शिक्षक एकलव्य साहू बड़े उरला, योगेश साहू बेलभाठा, सीमा साहू मिनिमता सपना श्रीवास एवं जाहिदा मोमिन ब्लॉक कॉलोनी, सीताराम यादव संकुल समन्वयक बजरंगदास अभनपुर को लेखनी भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विजय राव गिरोला, अभिनंदन पत्र का वाचन रोहित बासवार ब्लॉक कॉलोनी, अर्चना राठोर एवं आभार प्रदर्शन व्यसनारायण पटेल संकुल समन्वयक गिरोला ने किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलविंदर कौर सचदेवा, अन्नपूर्णा चौहान, प्रेमलता साहू, कन्या साहू, खगेश सिन्हा, मुकेश नवरंगे, चंद्ररेखा बांधे, रिमन्स सोनवानी, पूर्णिमा टंडन, दीपक ठाकुर, गुरुचरण साहू, वी. नीरजा, प्रदीप साहू, दिलेश्वरी साहू सहित ब्लॉक कॉलोनी, छोटे उरला, बड़े उरला, मिनिमता, गिरोला, बेलभाठा, गातापार विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थित रहे।