व्यापारियों के समर्थन से अभनपुर बंद रहा सफल।
किसी अप्रिय वारदात से निपटने के लिए पुलिस बल सुबह से ही रही मुस्तैद
अभनपुर। राजस्थान उदयपुर मे कन्हैया लाल की निर्मम हत्या एवम हत्यारों द्वारा भविष्य में और हत्या की धमकी के विरोध मे प्रदेशव्यापी बंद का अभनपुर मे व्यापक असर रहा छोटी बड़ी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठाने बंद रही हालांकि किसी अप्रिय वारदात से निपटने के लिए पुलिस बल सुबह से ही मुस्तैद रहीअभनपुर के व्यवसायी बहुत ही कम ऐसे मौके मे बंद का समर्थन करते है लेकिन इस हत्याकांड के विरोध मे लोगो ने स्वमेव दिनभर अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखी।
हालांकि बंद का समर्थन मे एक दिन पहले ही भाजपा एवं बजरंग दल के लोगों ने व्यापारियो मिलकर सहयोग की अपील किया था व्यापारिक प्रतिष्ठान के अलावा शैक्षणिक व अन्य सभी संस्थान भी समर्थन में कार्यालय को बंद रखे। इस दौरान कही से भी किसी अप्रिय वारदात की कोई भी घटना सामने नही आई।
बंद का समर्थन करते लोगो ने चर्चा के दौरान कहा कि इस प्रकार की घटना देश के किसी भी समाज के लिए दुभाग्यपूर्ण है तथा अराजकता का विरोध सभ्य समाज का कर्तव्य है।