अंडर ब्रिज की मांग को लेकर पार्षद उत्रसेन गहिरवारे के नेतृत्व में नगरवासियो ने दिया धरना।

अनुविभागीय अधिकारी व ठेकेदार के आश्वसन के बाद प्रदर्शनकारी हटे।

अंडर ब्रिज की मांग को लेकर पार्षद उत्रसेन गहिरवारे के नेतृत्व में नगरवासियो ने दिया धरना।
धरना स्थल पर पार्षद एवम ग्रामीणजन

अभनपुर। रायपुर धमतरी रोड पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अभनपुर नगर के बस्ती मोड़ पर अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर पार्षद उत्रसेन गहिरवारे के नेतृत्व मे सडक़ निर्माणाधीन स्थल पर धरना दिया गया। बड़ी संख्या में नगरवासी अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर घंटो तक सडक़ पर बैठे रहे, अनुविभागीय अधिकारी व ठेकेदार के आश्वसन के बाद प्रदर्शनकारी हटे।

पार्षद उत्रसेन गहिरवारे ने बताया कि उक्त स्थान पर अंडर ब्रिज का निर्माण नही किये जाने से क्षेत्र के आमजन, छात्र-छात्राओं को भविष्य में बड़ी परेशानी होगी। सडक़ निर्माण कार्य के दौरान ही आए दिन इस स्थान पर दो पहीया व पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हुये है । इस मार्ग मे प्रतिदिन हजारो की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है वही अभनपुर बस्ती मे लगभग 12 हजार आबादी निवासरत है जिन्हे दैनिक उपयोगी चीजो के लिए प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजर कर बस स्टैण्ड जाना पड़ता है।

वही इसी मार्ग पर पांच स्कूल, तीन सामुदायिक भवन, नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय, सामाजिक भवन, हॉट बाजार एवं नगर का एकमात्र उद्यान है साथ ही इसी मार्ग से तीन प्रमुख गांव बिरोदा, सारखी, कोलर से होकर रायपुर व धमतरी पहुंचने का प्रमुख मार्ग भी है। इस स्थिती मे उक्त स्थान पर अंडरब्रिज निर्माण अत्यंत आवश्यक है अंडरब्रिज नही बनने से दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जायेगी। इस संबंध मे एनएच के अधिकारियो को बार बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा आज पर्यन्त कोई निर्णय नही लिया गया है। नगर पंचायत परिषद की सामान्य बैठक मे 7 सितम्बर 2021 के निर्णय क्रंमाक 33 के अनुसार स्थल पर अंडरब्रिज निर्माण कराने हेतू पत्र प्रेषित करने की अनुशंसा की गई है इस प्रकरण पर अग्रिम कार्यवाही नही हुई है।

एसडीएम निर्भय साहू ने कहा कि इस संबंध मे एनएचएआई के अधिकारियो से बात हुई है उन्होने ने चार महीने के भीतर इस समस्या समाधान करने की बात कही है।

एनएचएआई के अधिकारी अभिनव सिंह ने कहा कि इस पर विषय पर हमारे डीपीआर मे कोई प्रावधान नही था लेकिन जनप्रतिनिधियो , स्कूली बच्चो व नगरवासी यहां आये हुये है, अगले चार महीने मे कन्सलटेंट द्वारा एनालेसिस कर उचित समाधान निकालेगे।