ग्राम कोलर (सारखी) में 76 बोरी यूरिया खाद जब्त।
उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत हुई कार्यवाही
मोर अभनपुर। अभनपुर विकासखंड के ग्राम कोलर में उप संचालक कृषि एवं एसडीएम अभनपुर के निर्देश पर कृषि विभाग ने बस स्टैंड कोलर के विकास कृषि केंद्र से 76 बोरी यूरिया खाद जब्त कर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का उल्लंघन करने पर कृषि केंद्र के संचालक से बरामद खाद की जब्ती कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया वही इस कार्रवाई की सूचना रायपुर कलेक्टर को दे दी गई है।
उक्त कार्यवाही रेड में उर्वरक निरीक्षक श्रीमती संध्या सिंह, राजेंद्र देवांगन एवं पदमेश शर्मा व तहसीलदार राही के निर्देश से अभनपुर पुलिस मौके पर उपस्थित रही।