कुर्रू में विधायक धनेन्द्र साहू ने स्व.कोठारी स्मृति में की मूर्तिस्थापना

राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार गीत के साथ हुई कार्यक्रम का शुभारंभ।

कुर्रू में विधायक धनेन्द्र साहू ने स्व.कोठारी स्मृति में की मूर्तिस्थापना
बच्चो को पुस्तक वितरण करते विधायक धनेंद्र साहू एवम अन्य अतिथिगण

अभनपुर । एस.आर.बंजारे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रु अभनपुर में विधायक धनेंद्र साहू द्वारा दानदाता स्व.बुधारू राम कोठारी एवं धर्मपत्नी स्व.लाहाबती कोठारी की स्मृति में उनके द्वारा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 15 अगस्त 2008 को दस लाख रुपए दान कर हायर सेकेंडरी स्कूल की नीव रखी जिसके कारण वर्तमान में आसपास के 8 गाँवों के 800 बच्चें अपना भविष्य सवारने के लिए कुर्रु में पढ़ाई कर रहे है।

इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान सबसे बड़ा दान और पुण्य का कार्य है हम सभी को शिक्षा के लिए प्रयास और सहायता अधिक से अधिक करना चाहिए। आज सरकारी स्कूल की स्थिति पहले से बहुत बेहतर हो चुकी है सुविधाएँ भी लगातार बढ़ते जा रहे है पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था हो चुकी है कुछ कमियाँ अध्यापन कक्ष की है जिसे आने वाले बजट सत्र में प्रस्ताव कर नवीन शाला भवन बनाने की दिशा में पहल किया जाएगा एवं जल्द से जल्द विद्यालय में शैक्षणिक उपयोग के लिए शेड का निर्माण करवाने की प्रयास किया जाएगा । विधायक श्री साहू ने विद्यालय के बेहतर परिणाम के लिए बच्चों को आशीर्वाद देते कार्यक्रम में उपस्थित आसपास के नागरिकों को विद्यालय के साथ जुड़कर कार्य करने की अपील की । 

कार्यक्रम में मूर्तिस्थापना के साथ-साथ नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन भी किया गया जिसमें कक्षा पहिली,छटवीं एवं नवमी में प्रवेश लेने वाले बच्चों को विधायक एवं अतिथियों ने तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर हाथों में बुक सेट प्रदान कर प्रवेश करवाया गया

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को जिन्होंने शैक्षणिक उपलब्धि,चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में चयनित हुए है साथ ही ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने कुर्रु स्कूल के लिए अनेक सहयोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किए है । बच्चों के द्वारा बनाए गए शैक्षिक रंगोली का अवलोकन कर विधायक ने बच्चों की प्रशंसा कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस दौरान जनपद अध्यक्ष अध्यक्षता देवनंदनी साहू ,प्राचार्य ए.तिग्गा ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन वाचन के साथ मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सभा को सुनाया , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने विद्यालय के बेहतर प्रबंधन के लिए अपने विचार एवं महत्तवपूर्ण माँगों को अतिथि पटल पर रखा । पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसे सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रानी केजू पटेल,राजू बारले उपाध्यक्ष जनपद अभनपुर,दानीराम साहू पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य,राजू शर्मा प्रदेश कांग्रेस किसान महामंत्री,राजू भाई तारवानी पूर्व जनपद सभापति अभनपुर,इन्दराम पण्डेल सेवा निवृत्त प्रधानपाठक ,संतोष साहू सरपंच चेरिया,ललित गौरव शर्मा सरपंच पौता,मनोज मिश्रा सरपंच पचेड़ा,सोहन यादव सरपंच तर्रा,रामदीनयादव सरपंच कुर्रु,भूमिका लच्छुबंजारे उपसरपंच कुर्रु,राजेश वर्मा अध्यक्ष एसएमडीसी कुर्रु,दयाराम जांगडे विधायक प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष मेला समिति,राधेश्याम बंजारे अध्यक्ष ग्रामीण सहकारी समिति,सुरेश कुमार वर्मा सदस्य एसएमडीसी ,कौशलेंद्र मेश्राम सदस्य,अशोक वर्मा सदस्य,एम.मिंज विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,बी.आर.बघेल बीआरसीसी अभनपुर ,विद्यालय के समस्त शिक्षकों सहित समस्त विद्यार्थियों की उपस्थित रहे।