भव्य विदाई सम्मान के साथ विदा हुई गातापार स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शम्मीरानी श्रीवास्तव।

अपने 38 वर्ष का कार्यकाल 30 जून को पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुई।

भव्य विदाई सम्मान के साथ विदा हुई  गातापार स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती  शम्मीरानी श्रीवास्तव।
श्रीमति श्रीवास्तव को सम्मानित करते स्नेहिजन

अभनपुर-प्राथमिक शाला गातापार अभनपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शम्मी रानी श्रीवास्तव अपने 38 वर्ष का कार्यकाल 30 जून को पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुई। इस मौके पर ग्राम गातापार पाठशाला प्रांगण में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राथमिक शाला व माध्यमिक शालाओं के शिक्षक के अलावा ग्राम गातापार की सैकड़ों माताओं एवं बहनों ने अश्रु के साथ उन्हें विदाई दी। बच्चों ने उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्यारे तोहफे के साथ शुभकामनाएं दी। नगर में भी उनका स्वागत बैंड बाजा एवं आतिशबाजी के साथ किया गया। गौरतलब है कि प्रधानाध्यापिका श्रीमती शम्मी रानी श्रीवास्तव विगत 13 वर्षों से ग्राम गातापार में पदस्थ थी । इसके पूर्व उन्होंने ब्लॉक कॉलोनी माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में लगभग 18 वर्षों का कार्यकाल निभाया । उनकी इस यात्रा की शुरुआत ग्राम नहाना चंडी से सन 1984 में हुई थी । उनसे शिक्षित छात्र छात्राएं आज सामाजिक ,राजनैतिक ,व्यवसायिक एवं शासकीय क्षेत्रों में अग्रसर हैं । उनके ब्लॉक कॉलोनी अभनपुर के कार्यकाल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्वर्णिम काल कहा जाता है।

 सम्मान समारोह में विशेष रुप से ग्राम गातापार के सरपंच बसंत कोशले, भूतपूर्व सरपंच श्रीमती देवी फिलीप एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठक बी .आर. घृतलहरे, शिक्षक एम.एल साहू, एल. आर. सेन गुरुचरण साहू, संतोष साहू ,प्रीति तारक, दीपक ठाकुर ,लोकेश्वर साहू, अंशुल श्रीवास, भारती वर्मा, प्रीति केशरवानी ,प्रदीप साहू , ठेलकाबंधा प्रधान पाठक कुलदीप साहू, शिक्षक नम्रता गोस्वामी सहित शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष काजल साहू एवं उपाध्यक्ष उपस्थित थे। इस विशेष समारोह में उनके परिवार से उनकी जेठानी श्रीमती गीता श्रीवास्तव एवं उनके पुत्र,वधू ,पुत्री एवं उनके पोते श्रीनम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।