ग्राम भटगांव(खोरपा)में द्वादश ज्योतिर्लिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया गया ।

ग्रामवासियो का रहा भरपूर सहयोग

ग्राम भटगांव(खोरपा)में द्वादश ज्योतिर्लिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया गया ।

अभनपुर। भटगांव के बाजार चौक स्थल में पुरे विधि विधान से द्वादश ज्योतिर्लिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया गया । पंडित बालमुकुंद शास्त्री एवं सहयोगियों ने तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को संपन्न कराया जिसमें बेदी पुजन जल यात्रा, बेदीपूजन अधिवास, देव स्नान ,रथ यात्रा ,प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक, पूर्णाहुति ,आरती एवम अन्तिम दिन प्रसादी भंडारा किया गया ।

गांव के वरिष्ठजनों ने बताया कि इस द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा जनकल्याण के उद्देश्य से की गई है. माना जाता है कि शिवलिंग की पूजा करने से परिवार में सुख-शांति, समृद्धि के साथ समस्याओं से छुटकारा मिलता है और बीमारियां भी दूर होती है.इस धार्मिक कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु गन एवं गांव के समस्त सज्जनों का भरपूर सहयोग रहा।