सोनी मल्टी हॉस्पिटल परिसर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
डॉक्टर प्रज्वल सोनी ने बताया योग का महत्व
मोर अभनपुर
पतंजलि योग समिति अभनपुर द्वारा सोनी मल्टी हॉस्पिटल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के व्यवसायी,गायत्री परिवार ,सरस्वती शिशु मंदिर परिवार सहित नगर के लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर प्रज्वल सोनी ने मंच पर सभी को योग प्रोटोकॉल के साथ योग ,आसन, प्राणायाम, ध्यान के महत्व को बताते योग अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर नवीन शर्मा और संजू शर्मा द्वारा हवन का अनुष्ठान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य लालजी साहू के माध्यम से किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के होनहार बच्चों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान लाकेश निर्मलकर ,राकेश साहू, अनिल गांधी, संतोष अग्रवाल, दामले सर ,आर एस चौरसिया ,ऋषि निर्मलकर ,रूपचंद साहू ,हेमंत सर ,गोपाल साहू ,कृपाल साहू,अगनु साहू ,मदन साहू , परमानंद साहू ,राजेश गांधी, राहुल राठी ,डगेश्वर गुप्ता, जितेन तारक ,ठाकुर सर,दिनेश,हुमन, लम्बू भाई, कृपेश साहू, नारायण साहू, चीतेश निर्मलकर ,समीर निर्मलकर,हर्षिता साहू, सुलाक्षण साहू ,आर जी सिन्हा, पूरन गिलहरी ,गौरी बहन,जावेद भाई मेघराज पाल,कैलास साहू, मोनू साहू,किरण साहू,बिना बारले सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।