जुलुम में कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत महापुराण महाकथा का शुभारंभ
23 से 31 दिसंबर तक चलेगी श्रीमद्भागवत कथा
मोर अभनपुर
जुलुम (अभनपुर) में संगीतमय भागवत महापुराण महाकथा अवसर पर महिलाओ ने कलश यात्रा तथा भागवत पुराण की यात्रा गांव में भ्रमण कर कथा स्थल में पूजा अर्चना कर उपरांत कलश यात्रा संपन्न हुई।
23 से 31 दिसंबर तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा में रायपुर के कथावाचक सालिक वर्मा(साहब) द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।श्रीमद्भागवत कथा में व्यास जन्म, सुखदेव जन्म ,परीक्षित जन्म, वाराहा अवतार, सती चरित्र, ध्रुव कथा ,प्रहलाद चरित्र ,समुद्र मंथन ,श्री कृष्ण जन्म, कृष्ण लीला ,गोवर्धन लीला, रुक्मणी विवाह, भस्मासुर वध ,सुदामा चरित्र, तुलसी वर्षा के बारे में विस्तार से बताया जायेगा साथ ही हवन पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा।
आयोजक करता नहीं अधिक से अधिक संख्या में आकर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा श्रवण करने की अपील की है।