Shri Davara University

श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में टेनिस बॉल- क्रिकेट प्रतियोगिता डीयूपीएल का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अभनपुर विकासखंड के 40 गांवों से विभिन्न क्रिकेट टीमों ने भाग लिया है। फाइनल मैंच नरदहा और महौदा टीम के बीच खेला गया। जिसमें नरदहा की टीम विजयी हुई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में अभनपुर वि.स. विधायक ईन्द्र कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त भा.प्र. सेवा अधिकारी डॉ. संजय अलंग, पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान, समाज सेविका पायल लाठ मंचस्थ रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के सीईओ श्री चिन्मय दावड़ा और विवि महानिदेशक डॉ. चार्मी दावड़ा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक माननीय ईंद्रकुमार साहू ने अपने संबोधन में श्री दावड़ा विवि के द्वारा किये जा रहे ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्थान के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि पूर्व भा.प्र.सेवा अधिकारी सहित मंचस्थ अतिथियों ने इस प्रकार के आयोजनों को प्रतिभा खोजने एवं तराशने का श्रेय श्री दावड़ा विवि को दिया। सीजन 3 की विजेता नरदहा टीम रही, वहीं महौदा उप विजेता, तृतीय स्थान टेकारी और चतुर्थ पायदान पर गातापार की टीम रही। फाइनल मैंच ने अपने खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री चिन्मय दावड़ा ने अपने संबोधन में इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि स्थानीय समुदायों को एकजुट भी करती हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरपंचों, पंचों, सचिव और शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों की बड़ी संख्या ने आकर इस खेल के प्रति अपनी उत्साह और समर्थन का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया, ताकि क्षेत्रीय क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को और मजबूत किया जा सके। सम्मान समारोह के दौरान विवि के मानद निदेशक श्री तुलसीदास संघानी जी, कुलसचिव श्री कुमार श्वेताभ, विवि मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. वरुण गंजीर, अधिष्ठाता डॉ. मनीष वर्मा, विपिन श्रीवास्तव सहित दावड़ा विवि के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Shri Davara University