मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण 

कुशल बनें देश अपना, यही है हम सब का सपना ।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण 

मोर अभनपुर 

प्रवेश प्रारंभ

प्रवेश प्रारंभ

प्रवेश प्रारंभ 

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण 

आपके नजदीक श्री दावड़ा विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित चिन्मय फाउंडेशन और ईश मजेस्टिय फाउंडेशन के अंतर्गत राज्य सरकार की युवाओं के लिये महत्त्वपुर्ण योजना कौशल विकास योजना जिनके अंतर्गत गरीब बेरोजगार युवाओं को निः शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है

प्रवेश चालू हो चुका है जो भी विद्यार्थी 10वी पास 12वी पास या कॉलेज कर रहे हैं वे कॉलेज जाकर अपना एडमिशन ले सकते हैं प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रशिक्षणार्थी का निजी कंपनीयों पर जॉब दिया जायेगा l

छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री कौशल विकास के द्वारा :---

1. Retail Sales - 4 माह

2. IT-ITES (कंप्यूटर सेक्टर)-04 माह 

पूर्णत: निःशुल्क प्रशिक्षण *चिन्मय फाउंडेशन* के द्वारा दिया जा रहा है ।

प्रशिक्षण के दौरान

@. प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों के लिए कंप्यूटर की सुविधा,

@. प्रैक्टिकल पर अधिक से अधिक जोर 

@. प्रशिक्षण के दौरान निश्चित रोजगार का अवसर

@. ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र और नौकरी भी लगाकर दिया जाएगा।

साथ ही नौकरी के लिए आवश्यक अन्य तीन विषयों 

१) कंप्यूटर

२) अंग्रेजी

३) व्यक्तित्व विकास(personality development) 

में भी प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण के दौरान सभी को अलग-अलग कंप्यूटर और सीखने एवं चलाने का सुनहरा अवसर।

प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज

1. पासपोर्ट साइज़ फोटो 3

2. BPL कार्ड

3. 10वी/12वी प्रमाण पत्र।( छायाप्रति)

4. जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

5. आधार कार्ड

 

एडमिशन के लिए तुरंत फोन करे -

*चिन्मय फाउंडेशन ,

*दावरा एजूकेशनल कैम्पस , चिन्मय फाउंडेशन,अभनपुर रोड नवा रायपुर ,493661*

*9340768582, 9993221309, 8085668865