विश्व वन्यजीव दिवस" कार्यशाला में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

नया रायपुर, 3 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर आईआईआईटी, नया रायपुर में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों को नवीन संरक्षण उपायों से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे हुई, जिसमें वन्यजीव प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, वाद-विवाद, भाषण और इकोरील्स जैसी कई रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। बीसीए के छात्र सनम कुर्रे ने पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर ₹5000 का नकद पुरस्कार जीता, जबकि बीसीए के ही दीपेश ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर ₹3000 का पुरस्कार जीता। इसके अलावा, श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ₹2000 का पुरस्कार जीता। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों की कलाकृतियों ने वन्यजीवों की सुंदरता और उनके संरक्षण की आवश्यकता को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। वहीं, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिससे दर्शक गहराई से सोचने पर विवश हो गए। वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच दिया और उन्हें वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। शेष विजेताओं के नाम कल घोषित किए जाएंगे। श्री दावड़ा विश्वविद्यालय की ओर से सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई!

विश्व वन्यजीव दिवस" कार्यशाला में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन