दैनिक भास्कर एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025: शिक्षा के भविष्य पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा, शिवराज सिंह चौहान रहे मुख्य अतिथि

दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन होटल पुलमैन, एरो सिटी, नई दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा नीति निर्माताओं, सरकारी अधिकारियों, निवेशकों और उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया। इस कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रहे, जबकि विशेष अतिथि राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उइके ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र की नीतियों, नवाचार, निवेश के अवसरों और उद्योग में सफलता की रणनीतियों पर चर्चा करना था।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी की ओर से चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री चिन्मय दावड़ा और डायरेक्टर जनरल डॉ. चार्मी दावड़ा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने उच्च शिक्षा के विकास और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को लेकर अपने विचार साझा किए।
इस सम्मेलन में शिक्षा और उद्योग से जुड़े कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए, जिनमें शामिल थे: प्रो. टी.जी. सीताराम (चेयरमैन, AICTE), डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे (चेयरमैन, NAAC, NETF), श्री अशोक गांगुली (पूर्व चेयरमैन, CBSE), श्री अमिताभ जिनघन (पार्टनर, EY Parthenon & Global Education Leader), श्री अजय बोहरा (सह-संस्थापक, HDFC Credila Financial Services), श्री नीरज सक्सेना (MD & CEO, Auxilo Finserve), डॉ. देवांशु पटेल (प्रेसिडेंट, Parul University) और श्री रुपेश कश्यप (ब्रांड कल्चरलिस्ट, क्रिएटिव डायरेक्टर एवं लेखक)।
इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत के विशेषज्ञों ने भारत में शिक्षा नीति और सरकार की दृष्टि, शिक्षा क्षेत्र में निवेश के अवसर और चुनौतियां, तथा शिक्षा उद्योग में सफलता के लिए प्रभावी रणनीतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया। इस कॉन्क्लेव ने शिक्षा क्षेत्र के नवाचार और विकास पर चर्चा का सुनहरा अवसर प्रदान किया। दैनिक भास्कर ग्रुप ने इस आयोजन के जरिए शिक्षा क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोले।