श्री दावड़ा विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति प्रीति दावड़ा जी को छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ. अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसी कड़ी में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती प्रीति दावड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ @25 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम News18 MPCG द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ. अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसी कड़ी में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती प्रीति दावड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद श्रीमती प्रीति दावड़ा ने कहा, "यह सम्मान न केवल मेरा बल्कि पूरे शिक्षा जगत का है। शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का मेरा संकल्प और भी दृढ़ हुआ है।"
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. अरुण साव ने कहा, "छत्तीसगढ़ राज्य ने पिछले 25 वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। यह सम्मान उन सभी व्यक्तियों के प्रयासों का प्रतीक है, जिन्होंने राज्य की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तित्व, शिक्षाविद, समाजसेवी और सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे। News18 MPCG द्वारा आयोजित यह छत्तीसगढ़ @25 कार्यक्रम प्रदेश के विकास और सामाजिक योगदान को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।