श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी की महानिदेशक डॉ. चार्मी दावड़ा को ‘शक्ति सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया

श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी की महानिदेशक डॉ. चार्मी दावड़ा को ‘शक्ति सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया ।
आज दिनांक 19 मार्च 2025 को श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी की महानिदेशक डॉ. चार्मी दावड़ा को शिक्षा और महिला सशक्तिकरण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘शक्ति सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. चार्मी दावड़ा ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट नेतृत्व क्षमता और महिलाओं के उत्थान के प्रति समर्पण से महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उनके मार्गदर्शन में श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक उत्कृष्टता और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, डॉ. चार्मी दावड़ा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह सम्मान मुझे शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मैं इस पुरस्कार को अपनी टीम और विद्यार्थियों को समर्पित करती हूँ।"
‘शक्ति सम्मान’ उन प्रभावशाली महिलाओं को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। इस भव्य समारोह में शिक्षा, राजनीति और फिल्म जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण की भावना का उत्सव मनाया। कार्यक्रम का आयोजन IBC 24 के द्वारा किया गया।