CG CRIME : मेयर के घर दिनदहाड़े चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, जांच में जुटी पुलिस
अंबिकापुर. जिले गांधीनगर थाना क्षेत्र में अंबिकापुर महापौर के घर चोरी की घटना सामने आई है. शातिर चोर मेयर मंजूषा भगत के घर से साइकिल की चोरी कर फरार हो गया. उसने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिनदहाड़े इस वारदात से यह साफ समझ आ रहा है कि चोरों में अब पुलिस का खौफ नहीं है. महापौर की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.