खोरपा में ग्राहकों को शराब पिलाते अंडा ठेला संचालक गिरफ्तार।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत हुईं कार्यवाही
मोर अभनपुर
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोरपा आजाद चौक में अण्डा ठेला में लोगो को अवैध रूप से पानी डिस्पोजल चखना की सुविधा उपलब्ध कराकर शराब पिला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरो द्वारा सूचना मिलने मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही करते खोरपा आजाद चौंक में पहुंची जहां अंडा ठेला में शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये शराब पिलाने वाले व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम टोमन लाल साहू पिता बिसाहू साहू उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम खोरपा का रहने वाला बताया जिसके पास से एक पौवा देशी मदिरा मसाला 180ML की शीशी में करीब 50ML शराब भरी एवं दो नग डिस्पोजल गिलास मिला जिसे जप्त कर अभनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34(सी) के तहत कार्यवाही करते गिरफ्तार कर जुर्म जमानतीय होने व सक्षम जमानतदार पेश करने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया बाद में थाना आकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।