आमनेर गौठान से वर्मी कम्पोस्ट खाद सहित अन्य सामानों की हुई चोरी
मोर अभनपुर
आमनेर गौठान में जैविक खाद सहित अन्य सामानो की चोरी की घटना सामने आया है।
गौठान अध्यक्ष रोशनी कोसले ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया जिसके अनुसार गौठान में विधा समुह की महिलाये पार्वती बंजारे, संगीता भारती, मंजू माहले, सतरूपा कोसले खाद्य बनाने एंव केचूआ पालन करने की काम करती है जो 30 जून को को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक काम करके गौठान में स्थित 23 टंकियो के टंकियो में से थोडा थोडा खाद्य निकालकर 40 बोरी वर्मी काम्पोस्ट जैविक खाद्य भरकर टंकी के पास रखकर ताला बंद कर घर चले गये 1 जुलाई की सुबह 11.30 बजे समुह की महिलाये काम करने गौठान पहुंची तो देखा की गौठान में रखे 40 बोरी वर्मी काम्पोस्ट जैविक खाद्य कीमती करीबन 5,000, केचूआ एंव जैविक खाद्य कीमती करीबन 27,000 रू एंव एक बंडल पानी पाईप कीमती करीबन 1,000 रू सहित कुल 33,000 रूपये का समान को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है।
अभनपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही है।