बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा, वीडियो-कॉल पर बात कर बढ़ाया हौसला, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने रितिका के हुनर को सराहा और उसका हौसला बढ़ाते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सीएम साय ने आवश्यक्ता पड़ने पर सुविधाओं की सहायता करने का भी आश्वासन दिया है. इसका वीडियो सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए रितिका को उसके कठिन संघर्षों के बावजूद सफलता हासिल करने और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम साय ने अपने ट्वीट में लिखा कि “प्रतिभा किसी संसाधनों या सुख-सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, वो तो गुलाब और कमल की तरह हर जगह सुशोभित होती है. इसे साबित करके दिखाया है एक मजदूर पिता की बेटी, राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ध्रुव ने… आज धमतरी निवासी बिटिया से फोन पर आत्मीय संवाद हुआ. रितिका ने बताया कि उसने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. रितिका ध्रुव प्रदेश की शान है, बिटिया को उज्ज्वल भविष्य हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.” बता दें, रीतिक के पिता मज़दूर और माता आंगनबड़ी सहायिका है. रितिका ने कम संसाधन और कठिन परिश्रम के साथ अपने हुनर को तराशा है. रितिका ने कई राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटल खेला है और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर चुकी है. उसने हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और उड़ीसा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा था. अब वह ओलंपिक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है. देखिए सीएम साय का ट्वीट:

बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा, वीडियो-कॉल पर बात कर बढ़ाया हौसला, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं