राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल हुआ जारी

विधार्थी जुटे तैयारी में

राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल हुआ जारी
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

 राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार ओपन में 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी और 10वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू हो रही है ये परीक्षाएं 2 मई 2023 तक चलेंगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की तरफ से पूरी गाइडलाइन और तैयारी हो गई है।

सचिव द्वारा जारी आदेश के हिसाब से 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी और 11:45 बजे तक चलेगी वही होने वाली परीक्षा की समय सारणी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और बहुत जल्दी ही छात्रों को प्रवेश पत्र जारी कर परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी दी जाएगी।