छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 4 सूत्रीय मांगो के लेकर अभनपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
18 मार्च को प्रान्त स्तरीय किया जाएगा प्रदर्शन
मोर अभनपुर
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर मुख्यमंत्री एवम मुख्य सचिव छग शासन के नाम पर संयोजक राजन बघेल एवम महासचिव रत्नाकर साहू के नेतृत्व में अभनपुर के एसडीएम निर्भय साहू को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा मांग के सम्बंध में शासन को समय समय पर ज्ञापन देकर निराकरण करने अनुरोध किया जाता रहा है लेकिन निराकरण हेतु कार्यवाही नही होने के कारण कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित है।शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए "आश्वासन नही समाधान आंदोलन" दो चरणों मे किया जा रहा है जिसके तहत 3 मार्च को ब्लॉक एवम तहसील स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया।द्वितीय चरण में 18 मार्च को प्रान्त स्तरीय प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
पदाधिकारियों ने अपनी मांग के बारे में बताते कहा की पिंगुआ कमिटी की रिपोर्ट को तत्काल सौपी जाये,कर्मचारियों एवम पेंशनरों को 5%मंहगाई भत्ता एवम सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता दिया जाये, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान स्वीकृत किया जाये,पुराना बस स्टैंड पंडरी ,रायपुर को धरना स्थल घोषित किया जाये।
इस दौरान पर खम्हन मारकंडे तहसील अध्यक्ष शिक्षक संघ,पवन गुरूपंच तहसील अध्यक्ष कर्मचारी संघ,परमजीत सचदेवा संभागीय सहसचिव,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से मदन लाल चंदन सचिव,हेमलाल ध्रुव ,जितेंद्र सिंह तहसील उपाध्यक्ष, गोपेश साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष, शिक्षक संघ से गजेंद्र क्षत्रिय ब्लॉक अध्यक्ष, नरेंद्र मेश्राम, गजेंद्र डहरजी ,प्रदेश कर्मचारी संघ से एस आर नेताम,सुनील चंद्रवंशी,हेमलता दीवान,ईश्वर साहू,डोमेन नवरंगे,प्रतिमा मसीह,लाहरराम ध्रुव,शैलेन्द्र घोघरे,चंदन वर्मा,धनेश्वरी साहू,माहेश्वरी सेन,ऋतुराज,शिवशंकर,श्रद्धा यादव,कामिनी जफर सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।