श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में राम जन्मोत्सव व होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,सचिव रोजगार सहायको का किया गया सम्मान
मोर अभनपुर
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में होली मिलन एवं श्री राम जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम का आयोजन दावड़ा एजुकेशनल केंपस किया आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा एवं मामा जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु विश्व विद्यालय परिवार से कुलसचिव लेखराज साहू, निर्देशक मो. साबिर कुरैशी, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण यादव, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के राज्य प्रमुख विपिन श्रीवास्तव ,सहायक निदेशक योगेश वैरागडे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ चिन्मय दावड़ा के हाथों से दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्री राम तथा मां दुर्गा आरती के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर अभनपुर ब्लॉक के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक, उपसरपंच, पंच,विधायक प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति रही एवं वही उक्त कार्यक्रम में बी. एड. विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य, सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया गया तथा डी. डी. यू. जी. के.वाय. से विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं अन्य मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में आए समस्त गणमान्य अतिथियों का चिन्मय दावड़ा के द्वारा स्मृति चिन्ह, साल, श्रीफल प्रदान देकर सम्मान किया गया।अतिथियों द्वारा होली मिलन एवं श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते भविष्य में और अधिक ऊर्जा के साथ अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक विकास कार्य करने का प्रण लिया।
इस दौरान द्वारिका यादव, नकुलराम निषाद, अनुराग ठाकुर, भावेश दिवाकर,रमेश साहू, रामचंद्र तारक, कमल नारायण तारक, बुद्धमान कोसरिया, रेवत राम साहू, यशवंत कुमार ध्रुव, घनश्याम प्रसाद साहू, अरुण हरवंश, उमेश कुमार चेलक, हेमू चंद साहू , टेमन लाल दीवान, उमेश कुमार साहू ,शोभाराम साहू ,जागेश्वर राम निषाद,नारद साहू, रामनारायण निषाद, तुलसीराम यादव, रामधन यादव, रमेश वर्मा, अनुराधा साहू, रोशन साहू ,विजयलक्ष्मी तारक, श्रीमती संगीता,हेमलाल डहरिया, राजेंद्र महेश्वरी, चंदन लाल, हरीश कुमार चंद्राकर ,नत्थू राम साहू, रामेश्वर बंजारे, भावेश दिवाकर, अरुण कुमार, रामदेव यादव, श्री मति रूपा, सरोज बाला मिश्रा, टीका राम पटेल, सेवन टंडन ,रविंद्र साहू, रामेश्वर बंजारे, टीकू राम साहू ,वेदनाथ साहू ,दयाराम कुर्रे, सुरसेन साहू, शेष नारायण साहू ,अमृत कंसारी, कन्हैया लाल कुर्रे, भुवन लाल निर्मलकर,शत्रुघ्न चतुर्वेदी, रामनारायण बारले, कामदेव धृतलहरे, प्रीतम सिंह,नेतराम साहू, राम नारायण साहू, योगेश्वर देवांगन, प्रशांत,कुंदन साहू,उमेश शर्मा,लोकेश साहू,श्रीमती लीला साहू, टेमिन साहू,रेखा साहू, निरूपा साहू, पुष्पा साहू, उमेश्वरी साहू, विजय शंकर सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पंच सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।