उगेतरा के आंगनबाड़ी में हरियाली दिवस मनाया गया।

ब्लॉक कांग्रेस सचिव नरेंद्र सोनी ने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी होगी तभी यह अभियान सार्थक सिद्ध होगा।

उगेतरा के आंगनबाड़ी में हरियाली  दिवस मनाया गया।
वृक्षरोपण करते ग्रामीणजन

मोर अभनपुर 

 ग्राम उगेतरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में वृक्षारोपण महाअभियान "हर घर हरियाली"के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर प्रकृति की सुरक्षा व संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।

 इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण सचिव नरेंद्र सोनी ने कहा कि "हर घर हरियाली"के तहत आंगनबाड़ी परिसर में वृक्षारोपण किया गया है। वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी होगी तब यह अभियान सार्थक सिद्ध होगा।

सरपंच सतीश ध्रुव ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। 

इस दौरान बसंत सेन, देवकुमार ध्रुव, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रश्मि वर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुनेश्वरी सोनी, सहायिका कुन्ती साहू आदि लोग उपस्थित रहे।