ढोडरा के नंदघर में हेल्थ मेला का किया गया आयोजन

शिविर का उद्देश्य महिलाओं एवं पुरुषों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण व रोकथाम एवं ईलाज से अवगत कराना था।

ढोडरा के नंदघर में हेल्थ मेला का किया गया आयोजन

मोर अभनपुर 

अभनपुर ब्लॉक स्थित ग्राम ढोडरा के नंदघर में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एएमओ अर्चना गोहिल, एलएचवाई वायरावत, एनएमए फागुराम साहू, ओओएओ आरती साहू, आरएचओ सरिता साहू,आरएचओ नीर निर्मलकर,कीओस्क ऑपरेटर उदेश पटेल,बालको मेडीकल सेंटर डायरेक्टर डॉक्टर भावना सिरोही द्वारा हेल्थ टॉक के माध्यम से 32 महिलाओं एवम अन्य लाभार्थी को कैंसर जागरूकता के बारे बताया गया। इस हेल्थ टॉक का उद्देश्य महिलाओं एवं पुरुषों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण,उनकी रोकथाम एवं इलाज हेतु जागरूक करना था।

उक्त शिविर में लाभार्थियों के लिए नि:शुल्क कैंसर एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच परामर्श भी रखा गया था जिसमे कुल 92 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया इस आयोजन में बाल्को मेडिकल सेंटर से डॉ, वेणुगोपाल पाल, डॉ आनंद शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में इंद्रकुमार साहू द्वारा उपस्थित लोगो को बीएमसी के विषय में सविस्तार जानकारी दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में नंद घर परियोजना के ऑपरेशनल पार्टनर जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन रायपुर क्षेत्र के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम के उपरांत समस्त ग्रामीण माताओ बहनों बुजुर्गों सभी को स्वास्थ्य की प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए शिविर का समापन किया गया।इस अवसर पर सरपंच श्री मति टेमिन डोमार साहू,नंदघर कार्यकर्ता चित्ररेखा साहू,संध्या कश्यप, सहायिका गोदावरी कश्यप, मितानीन उमा निर्मलकर,रजनी साहू, उर्वशी निर्मलकर ,तिजू साहू,संध्या कश्यप,लीला सिन्हा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।