विधायक धनेंद्र साहू ने किया साई डाइग्नोस्टिक सेंटर का शुभांरभ

सेंटर में ब्लड कलेक्शन घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध।

विधायक धनेंद्र साहू ने किया साई डाइग्नोस्टिक सेंटर का शुभांरभ
शुभारंभ करते विधायक श्री साहू एवम अन्य जनप्रतिनिधि

मोर अभनपुर 

धमतरी रोड पर अंबे ट्रेडर्स के पास श्री सांई एडंवास डाइग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के हाथो किया गया इस अवसर पर डॉक्टर्स के अलावा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि उपिस्थत रहे। इस डाइग्नोस्टिक सेंटर मे अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा 4डी कलर सोनोग्राफी,डिजीटल एक्सरे,ई.सी.जी./इको. आदि सुविधाये आमजनता को मिलेगी साथ ही ब्लड कलेक्शन घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि फत्तीस साहू, वार्ड पार्षद बलविंदर गांधी,मोहन लक्कर,प्रदीप शर्मा,मुरारी वैष्णव,राधाकृष्णन टंडन,मुकेश लक्कर,नीलकमल,मुन्ना बांधे आदि लोग उपस्थित रहे।