साँई नगर अभनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली महोत्सव ।

हरेली महोत्सव का आयोजन जन सहयोग से किया गया।

साँई नगर अभनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली महोत्सव ।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

मोर अभनपुर 

अभनपुर के श्री साँई नगर रेसीडेंशियल सोसायटी में हरेली पर्व पूजा-पाठ एवम विभिन्न पारम्परिक खेल प्रतियोगिता आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ,महिलाओं एवं पुरुष वर्ग के लिए अनेक प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें कालोनी के समस्त रहवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साईं नगर हरेली महोत्सव का आयोजन जन सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि दिलीप अग्रवाल ,एमपी होटल अभनपुर,रितेश दुबे का विशेष योगदान रहा ।

खेल प्रतियोगिता में सुई धागा दौड़ में प्रथम प्रियंका दीवान ,द्वितीय नीलु अग्रवाल , चम्मच दौड़ में प्रथम मीनाक्षी दुबे ,द्वितीय नीलु अग्रवाल, गेड़ी दौड़ में प्रथम लीनाध्रुव,द्वितीय संतोषी गिलहरे ,थाली सजाओ प्रतिगोगिता में प्रथम प्रियंका दीवान ,द्वितीय, भारती साहू एवं रानु देवांगन,हरेली रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम भारती साहू, द्वितीय प्रियंका दीवान ,मीनाक्षी , कुर्सी दौड़ में प्रथम ललिता नेताम तथा अमृता साहू, द्वितीय मीनाक्षी डिबे एवं अदिति साहू ,मटका फोड़ में प्रथम अमृता साहू , द्वितीय इच्छा, लोकगीत गायन में प्रथम गायत्री नागेंद्र , द्वितीय प्रियंका साहू , छत्तीसगढ़ी जनउला प्रतियोगिता में गायत्री नागेंद्र प्रथम स्थान पर रही।

इस अवसर पर सचिव हेमन्त कुमार साहू ,उपाध्यक्ष दीपक सुपल भगत,कोषाध्यक्ष शशांक दीवान, ईश्वर राम साहू,सोहन लाल मैथिल मीडिया प्रभारी कुलदीप अग्रवाल सहित कालोनीवासी उपस्थित रहे।