चिन्मय फाउंडेशन में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा है निःशुल्क प्रशिक्षण
मोर अभनपुर
भेलवाडीह अभनपुर में स्थित चिन्मय फाउंडेशन के स्किल सेंटर में मुख्य मंत्री कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जहां शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
चिन्मय फाउंडेशन के स्टाप ने बताया कि यहां पर दो सेक्टर आईटी सेक्टर और रिटेल सेक्टर में 4 माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत 120 बच्चों का क्लास चालू हो चुका है जिसमे ग्राम भेलवाडीह, झांकी, बकतरा, केंद्री, बेंद्री, परसट्टी, निमोरा, उपरवारा, खपरी, खंडवा, अभनपुर, सातपारा, कोलर, संकरी, गोतियारडीह, आमनेर, कोंडापार, खुरसेंगा, दरबा, कोटगांव, मूरा, गातापार, गिरोला, आलेखूटा और पांडुका के बच्चे शामिल हैं वही निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण को लेकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित है।
कौशल प्रशिक्षण में रिपूसूदन, अजय, लेखनारायण सेत मनहर, ईश्वरी ,आरती ,वीरेंद्र, टिकेश्वर, टिकेंद्र, धनेश्वरी, पुष्पांजलि, पप्पू दीपक लोकेश खुशबू सहित सैकड़ों बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।