विधायक धनेंद्र के सामने पार्षद सहित दर्जनों लोग हुए कांग्रेस में शामिल।
मोर अभनपुर
नायकबांधा रोड स्थित विधायक कार्यालय अभनपुर में विधायक धनेंद्र साहू के समक्ष नगर के पार्षद सहित 26 लोगो ने कांग्रेस का दामन थामा विधायक धनेन्द्र साहू ने पार्टी का गमछा भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी ज्ञात हो की प्रति शनिवार को विधायक श्री साहू के जनदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश होने का सिलसिला विगत कई महीनो से लगातार चल रहा जनदर्शन कार्यक्रम मे हर सप्ताह बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस प्रवेश कर रहे है विधायक के जनदर्शन कार्यक्रम मे क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं से अवगत करा निराकरण पा रहे है। विधायक की इस कार्यशैली से लोग काफी प्रभावित हो रहे है और परिणामस्वरूप लोगो का कांग्रेस से जुड़ने का सिलसिला लगातार चल रहा है ।
कांग्रेस प्रवेश करने नगर पंचायत पार्षद शीतलनामदास गिलहरे, शीला वर्मा, सरस्वती गिलहरे, ममता धीवर, रेखा धीवर, यशोमती गिलहरे, टिकेश्वरी साहू, सरिता ध्रुव, रेवती मानिकपुरी, नंदनी मानिकपुरी, राधा यादव, विमला सिन्हा, करीश्मा गिलहरे, उमा साहू, निर्मला साहू, लेनी कुरें, आशमती डांडे, रजन कुरें, सरस्वती लेदेकर, यशोदा नवरंगे, सोहन सिन्हा, सूरज तारक, रामजी तारक, दुकालू ध्रुव, श्यामाबाई ध्रुव आदि महिलाओ ने कांग्रेस प्रवेश किया।