ग्राम पौंता में चबूतरा एवम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।
प्राचीन देवी देवालयों के मंदिरों ,चबूतरों का जीर्णोधार कर संरक्षण पर जोर।
मोर अभनपुर
ग्राम पौंता नवा रायपुर में सरपंच गौरव शर्मा द्वारा गांव के प्राचीन देवी देवताओं का संरक्षण का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर गांव के साहड़ा देव पर मंदिर निर्माण कर गोवर्धन पर्वत धारी कृष्ण भगवान की मूर्ती स्थापना कार्य व गौरागौरी चबूतरा का नव निर्माण का भूमीपूजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने ने बताया गौ पालक राऊत, ठेठवार समाज के रक्षक व अराध्य देव के मंदिर निर्माण से हमारे देव स्थल की। सुंदरता बढ़ेगी साथ आर्शीवाद भी मिलेगी उन्होंने कहा कि गांव में जब से युवा सरपंच बना हैं तब से गांव के देव स्थलों का नव निर्माण एवम जीर्णोधार कार्य प्रारंभ है उनके गांव के बजरंग चौंक मंदिर चबूतरा रंगमंच सौन्दर्यीकरण ,ठाकुर देव चबुतरा नवनिर्माण, नंदी बैंल चबूतरा में ग्रिल, गांव के दोनों गुरूघासीदास जैतखाम का सौन्दयीकरण , यज्ञ चबूतरा रंगमंच निर्माण कराया जा चुका हैं साथ ही भविष्य में विश्वकर्मा पूजन रंगमंच, एवं अन्य ग्राम देवता स्थलों का जीर्णोधार कार्य प्रस्तावित हैं।
इस दौरान पिंटु यादव, कुशल यादव, बिसरु निषाद, पवन यादव, तारेश यादव, पवन रात्रे, लव यादव, मोहित धुव, दुष्यंत यादव, वीरेन्द्र यादव, रामसरण ध्रुव,खेमन यादव, धुनु यादव, हेमन्त ध्रुव, किशन यादव सहित गांव के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।