दावड़ा कैम्पस में विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर भाग ले रहें है अंचल के खिलाड़ी

चिन्मय फाउंडेशन के तत्वाधान एवम सर्व समाज के सहयोग से हो रहा है प्रतियोगता का आयोजन

दावड़ा कैम्पस में विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर भाग ले रहें है अंचल के खिलाड़ी

मोर अभनपुर 

विधानसभा क्षेत्र के भेलवाडीह में स्थित दावड़ा एजुकेशन कैंपस में विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन की धूम मची हुई है। ज्ञात हो कि चिन्मय फाउंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का शुभारंभ 18 नवंबर को किया गया है जो 27 नवंबर तक चलेगी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिदिन अंचल के जनप्रतिनिधियों शामिल होकर खिलाड़ियों का बढ़ा रहे मनोबल।

कार्यक्रम में पहुंची जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनंदनी साहू ने बताया कि चिन्मय फाउंडेशन से पिछ्ले कई वर्षो से जुड़ी हुई हु फाउंडेशन द्वारा अनेक माध्यमों से सेवा कार्य के साथ युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए चिन्मय फाउंडेशन के साथ पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी है।

सर्व समाज के धीवर समाज अध्यक्ष वेदव्यास तारक, साहू समाज अध्यक्ष भोजराम साहू,सेन, सिन्हा,देवांगन,सतनामी समाज सहित अन्य समाज प्रमुखों ने कहा कि विगत वर्ष भी चिन्मय फाउंडेशन द्वारा भव्य तरीके से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस वर्ष भी यह आयोजन और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया की चिन्मय फाउंडेशन द्वारा लगातार जनसेवा कार्य किया जा रहा है । कोरोना काल में फाउंडेशन द्वारा 75 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया था और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का कार्य भी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

रति राम साहू ने चिन्मय फाउंडेशन के इस पहल की सराहना करते शुभकामनाएं दी और कहा की अंचल के खिलाड़ियों को तराशने का एक अच्छा अवसर है उन्होंने अंचल के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने कहा की सर्व समाज एवम जनप्रतिनिधिओ के सहयोग से ही यह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है । उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है और प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते अपना खेल खेलने की बात कही साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते शुभकामनाएं दी है।

उक्त प्रतियोगिता में विधानसभा के गांव-गांव टीमें आ रही है और प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है प्रतिदिन तीन से चार मैच संपन्न हो रहे हैं।

कल के हुए मैच में पचेड़ा ने जीएस इलेवन को 3 विकेट से हरा दिया, छछानपैरी ने रॉयल मजदूर टेकारी को 7 रन से हराया, कन्हेरा ने परसठ्ठी को 5 विकेट से हराया वही खंडवा की टीम ने खोला को 9 विकेट से पराजित किया, अभनपुर लेजेंड इलेवन ने बाल किशन इलेवन को 6 विकेट से हराया।