कुर्मी संझा में तामासिवनी के रेत कलाकार हेमचंद हुए सम्मानित
रेत कलाकृति के माध्यम से पर्यावरण, भारतीय संस्कृति जैसे अनेक विषयो पर करते है जागरूक।
मोर अभनपुर
प्रदेश स्तरीय कुर्मी संझा कार्यक्रम महासमुंद में अभनपुर के ग्राम तामासिवनी निवासी सेंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू को सर्व कुर्मी समाज के प्रमुखों द्वारा सम्मानित किया।
आर्टिस्ट हेमचंद ने कार्यक्रम स्थल में रेत से स्वामी विवेकानंद , सरदार वल्लभ भाई पटेल व शिवाजी के रेत कलाकृति बना कर लोगो को आकर्षित करते भारतीय संस्कृति का परिचय कराया साथ ही उनके द्वारा रेत से जल बचाओ , पर्यावरण संरक्षित का संदेश रेत कलाकृति के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाता है और उनके द्वारा कुछ छात्रो को रेत कलाकृति का प्रशिक्षण भी दिया गया है।