नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में गौरव वर्मा के चयन पर चिन्मय दावड़ा ने दी बधाई

नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में गौरव वर्मा के चयन पर चिन्मय दावड़ा ने दी बधाई
गौरव वर्मा को सम्मानित करते चिन्मय दावड़ा

मोर अभनपुर

ग्राम खंडवा  (नवा रायपुर ) निवासी गौरव वर्मा को नेशनल कब्बड्डी टूर्नामेंट में चयन होने पर चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा
ने बधाई देते सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।

श्री दावड़ा ने 24 नवंबर को होने वाले पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना हम सबके लिए गौरव की बात है उक्त चयन से  प्रेरित होकर युवा साथी खेल के साथ जुड़ कर आगे बढ़ेंगे निश्चित ही यह आपके परिश्रम और लगन का परिणाम है कि आप इस मुकाम तक पहुंचे हैं आशा है आप आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

ज्ञात हो कि गौरव भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) रायपुर का छात्र है जिसमे स्वामी विवेकानन्द यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान 4 रेड में 17 प्वाइंट बनाए है जो एक नेशनल रिकॉर्ड साबित भी हो सकता है उनके इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन के चलते उनका चयन यूनीवर्सिटी टीम नेशनल के लिए हुआ है साथ ही उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है।