तामासिवनी के महाविद्यालय को किया गया मानसून बजट में शामिल, शिवसैनिकों ने जताया विधायक का आभार

अभनपुर शिवसैनिक काफी समय से तामासिवनी में महाविद्यालय की कर रहे थे मांग

तामासिवनी के महाविद्यालय को किया गया मानसून बजट में शामिल, शिवसैनिकों ने जताया विधायक का आभार

मोर अभनपुर 

अभनपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम तामासिवनी में सीएम भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात किए गए महाविद्यालय की घोषणा अनुरूप इस वर्ष मानसून सत्र में बजट मे शामिल किया गया है।

 शिवसेना के जिला सचिव प्रफुल्ल साहू ने बताया कि शिवसैनिको के द्वारा अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग को लेकर शिवसैनिक ने 6-7सालों से लगतार तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे जिसको लेकर मुख्यमंत्री जी को 3 से 4 बार ज्ञापन दिया गया था और प्रेस के माध्यम से लगतार तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग कर रहे थे तामासिवनी में मुख्यमंत्री जी का भेट मुलाकात क़ा कार्यक्रम था जिसमे शिवसेना ने माइक से मुख्यमंत्री जी से बात कर के तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग किया जिसको मुख्यमंत्री जी ने तामासिवनी में महाविद्यालय की पहली घोषणा किया गया था और अभी हाल ही के छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र मे तामसिवनी के महाविद्यालय को बजट में शामिल किया गया है जिसको लेकर 23जुलाई दिन रविवार को शिवसेना अभनपुर विधानसभा के शिवसैनिक ने अभनपुर विधानसभा विधायक धनेंद्र साहू के निवास जाकर कौशिल्या माता की छाया चित्र व भगवा गमछा गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर आभार व्यक्त किया।

 जिसमे मुख्य रूप से रायपुर शिवसेना जिला सचिव प्रफुल्ल साहू , शिवसेना रायपुर जिला सोशल मीडिया प्रभारी रविकान्त तारक(सोनु दिवाना), शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिलोकी साह, शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष पुनाराम टन्डन, शिवसेना अभनपुर विधानसभा सचिव दिवाकर साहू, अभनपुर विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण डांडेकर, रजनीकांत, शिवसेना अभनपुर सोशल मीडिया प्रभारी सागर साहू ,करण तारक, आशीष साहू, तामेश्वर साहू, संदीप तारक, दुष्यंत साहू, दीपक साहू, त्रिलोक ध्रुव, जितेंद्र साहू, केपी कामता प्रसाद साहू, धनेश्वर साहू, हेमलाल तारक एव बड़ी संख्या शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।