बिरोदा के प्राथमिक शाला में पंडित नेहरू को याद कर मनाया गया बाल दिवस

आशाएं उम्मीद की एक किरण संस्था का रहा सहयोग

बिरोदा के प्राथमिक शाला  में पंडित नेहरू को याद कर मनाया गया बाल दिवस

मोर अभनपुर

 बाल दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बिरोदा  में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया । इस अवसर आशाएं उम्मीद की एक किरण संस्था अभनपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद कब पैक एवम कल्पना चावला फ्लॉक व शाला के सभी बच्चों को शिक्षक दीपक कुमार ध्रुवंशी एवम शिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति सॉन्ग, फुगड़ी,मटकी फोड, पंडित नेहरू के जीवन के विषय में भाषण, रंगोली प्रतियोगिता, चम्मच दौड़, फुग्गा फोड़, जलेबी दौड का आयोजन आयोजित किया गया जिसमे बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर शाला के कु रागिनी, ज्योति, उमेश्वरी, वीणा एवम हेमराज का जन्मदिन मना कर उनके उज्जवल जीवन की कामना की गई।

इस दौरान प्रधान पाठक डॉ सुरेश कुमार साहू , आशाए संस्थाअध्यक्ष डामेश साहू,उपाध्यक्ष निखिल गोड़,सचिव चंदन कश्यप,सरपंच वासुदेव साहू, उपसरपंच श्रीमती रेखा साहू,शिक्षक यू आर साहू, श्री एम के वैष्णव, श्रीमती ललिता साहू, कु अंजु यदू ,संदीप साहू महेंद्र साहू, लक्ष्मी साहू, सुनीता साहू, भगवती सहित आदि लोग मौजूद रहे।