बेंद्री में तीजा मिलन समारोह कल।

बेंद्री  में तीजा मिलन समारोह कल।
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

ग्राम विकास मंडाई समिति बेंद्री के तत्वधान में तीजा मिलन समारोह का आयोजन 30 अगस्त दिन मंगलवार को पुराना बाजार चौक में रखा गया है। इस कार्यक्रम में चम्मच एवम खुर्सी दौड़,100 मीटर दौड़, मटका फोड़, नारियल फेक सहित बच्चो के लिए एकल व ग्रुप डांस प्रतियोगिता भी रखा गया है। विजेता प्रतिभागियों के लिए आकर्षण पुरस्कार दिया जाएगा।