भू संरक्षणम फाउंडेशन द्वारा खेल दिवस पर सायकल यात्रा निकाली गई ।
रोजाना कम से कम एक घंटे खेल व व्यायाम करने की अपील की गई।
मोर अभनपुर
राष्ट्रीय खेल दिवस पर भू संरक्षणम फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 27 नवा रायपुर में साइकिल यात्रा निकली गई। यह यात्रा मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन उपलक्ष में लोगों को खेल के माध्यम से स्वस्थ रखने, तंदुरुस्त रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था । उक्त साइकिल यात्रा सेक्टर 27 गार्डन के सामने से सेक्टर 27,व 29 से होते हुए सतनाम चौक, पर्यावास भवन, शहीद वीर नारायण सिंह अंतररस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम के पास समाप्त की गई।
संस्था संस्थापक पवन तिवारी ने लोगों को राज्य सरकार द्वारा "खेल मेल से आगे बढ़, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ " के नारा से उत्साह वर्धन करते लोगो को खेल से जोड़ने एवम जीवन में खेलो के महत्व को बताते कहा कि लोगों को अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम रोज 1 घंटे किसी भी तरह का खेल व व्यायाम करना चाहिए। उन्होने एवरेस्ट फतह कर इतिहास रचने वाली बस्तर की नैना सिंह धाकड़ का उदहारण देते हुए उपस्थित लड़कियों और महिलाओं को खेल से जुड़ने एवम जागरुक करने की अपील की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के खिलाडियों और खेल क्षेत्र में सहयोग देने वाले लोगों को याद किया।
इस दौरान भू संरक्षणम फाउंडेशन के सचिव जिगर सिंह, डॉ प्रसाद कोला,अमित कुमार,उज्जवल कुमार,प्रकाश त्रिपाठी,शिवम सिंह,संस्कारी सिंह,आलोक जायसवाल,सूरज सेन,पवन राठौर,सुरथ आचार्य,ए के सिंह,नागनाथ,तन्मय यादव,हर्ष व मनीष साहू,नीलेश रात्रे सहित सेक्टर 27 व 29, BSF तथा CRPF के जवानो सहित आदि लोग मौजूद रहे।