उपरवारा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली त्यौहार
मोर अभनपुर
अंचल में रंगोत्सव बड़े जोर शोर के साथ मनाया गया नवा रायपुर के ग्राम उपरवारा में सरपंच प्रतिनिधि गिरधर पटेल एवम पंचायत प्रतिनिधियो के साथ होली मनाते उत्सव का आनंद लिया वही जनपद सदस्य सन्तराम साहू ने जनप्रतिनिधि के साथ होली खेली पंच श्री मति ईश्वरी साहू ने अपने वार्ड वासियो के साथ मिलकर खुशियां बांटी और होली की बधाई दी गांव की महिला, बुजुर्ग,युवक युवतियो की टोली अपने अपने रंग में उत्सव का आनंद लेते चौक चौराहे पर होली गानों पर थिरकते दिखे ।