चेरिया के चार बच्चों का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ चयन
मोर अभनपुर
राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में कुर्रू संकुल के पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ है । इन विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार के द्वारा आगामी 4 वर्षों तक छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक मदद की जाएगी।
इस संबंध में शिक्षक बसंत दीवान ने बताया गया कि भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन सह केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा आठवीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इस वर्ष परीक्षा में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कुल 2246 पद के लिए कुल 12582 बच्चों ने नामांकन किया, जिसमें से 1755 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर पात्रता सूची में शामिल हुए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया से 13 बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया, उसमें से 4 बच्चों का चयन हुआ है जिनमें निखिल पाल, दीपक पुरेना, निखिल ध्रुव, टिकेश्वरी साहू का चयन हुआ है। परीक्षा में चयनित इन बच्चों को कक्षा नवमी से बारहवीं तक प्रत्येक माह 1000 रूपये और 4 साल तक कुल 48000 रूपये प्रत्येक बच्चों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति मिलेगी। सत्र- 2021- 22 मे भी पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया से 7 बच्चों का चयन हुआ था।
विकासखंड अभनपुर के मिडिल स्कूल तेंदुआ से गोपेंद्र , मुस्कान , कल्याणी ऊपरवारा से पुष्पेंद्र, यामिनी , खंडवा से मनीष कुमार, मुस्कान, मंदलौर से भारती, रोशनी, पोंड़ से योगेश, तोरला से रोशनी, तामासिवनी से घनश्याम, मोनिका साहू केंद्री से डॉली साहू, धलेश्वर, मितेश का चयन हुआ है।
बच्चों की सफलता में शिक्षक बसंत कुमार दीवान, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, लक्ष्मी ठाकुर तथा प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला की बड़ी भूमिका रही। गांव के पूर्व विद्यार्थी दिव्या साहू , जागेश्वर साहू के द्वारा बच्चों की तैयारी हेतु गांव में ही अतिरिक्त कक्षा का आयोजन किया गया।जिला स्तर पर भी रायपुर जिला मे सात शिक्षकों ने मिलकर एक टीम तैयार किया था, जिनके माध्यम से पाठ्यक्रम अनुसार परीक्षा मे बैठने वाले विद्यार्थियों का वाट्स एप ग्रुप बनाकर, समग्र शिक्षा रायपुर ए. पी. सी. अरूण शर्मा के मार्गदर्शन में इस टीम में शिक्षक- रीता मण्डल, बसंत दीवान, दीनदयाल साहू, राधिका महोबिया, संध्या विश्वकर्मा, आर. के. देशमुख, जागृति साहू द्वारा आनलाईन क्लास के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करवाया गया ।
बच्चों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद भूषण गुप्ता, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू, आरके साहू, बीआरसीसी बीआर बघेल, नोडल प्राचार्य एलेग्जेंडर तिग्गा, समग्र शिक्षा रायपुर ए.पी.सी. अरुण शर्मा, संकुल समन्वयक यशवंत साहू, सरपंच संतोष साहू, पूर्व सरपंच बल्ला तिवारी, शिक्षाविद गजेंद्र तिवारी, प्रधान पाठक सरिता साहू, शिक्षक रवि चंद्राकर, झनेन्द्र निर्मलकर, सुनीता दीवान, रीता मण्डल, दीपक सिन्हा, मनीष साहू, कोमल कुमार यदु, आरती गुप्ता, भारती साहू, वंदना परगनिहा, नागेन्द्र कंसारी, जीवन ध्रुव, हिमांचल कुर्रे, रोहित पठारी, संगीता वर्मा, जितेंद्र सिन्हा, राधिका साहू, तेजराम वर्मा आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।