अभनपुर स्थित श्री दावड़ा शैक्षणिक परिसर में हुआ काउसलिंग, उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों ने चिन्मय प्रतिष्ठान का जताया आभार

अभनपुर स्थित श्री दावड़ा शैक्षणिक परिसर में हुआ काउसलिंग, उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों ने चिन्मय प्रतिष्ठान का जताया आभार

मोर अभनपुर

राज्य सरकार की महत्वाकाक्षी योजना के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत श्री दावड़ा शैक्षणिक परिसर (चिन्मय प्रतिष्ठान) में दो दिवसीय रिटेल सेल्स एसोसियेट की काउसलिंग प्रकिया में 76 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया। इस प्रकिया में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों ने चिन्मय प्रतिष्ठान की बहुत प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे इसी प्रकार की काउसलिंग एवम प्रशिक्षण संचालित करते रहने की बात कही ।

चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा से इस विषय पर चर्चा करने कर उन्होंने बताया की भविष्य में इसी तरह के प्रशिक्षण देकर युवा पीढ़ी को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसर की मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कला सहित आदि कला प्रतिभा को निखारने एवम तरासने विविध कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है।