काया कल्प योजना में खोरपा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर के 4 हेल्थ सेंटर को मिला सम्मान

आरएमए डीएस नेताम एवम बीपीएम अश्वनी पांडे को चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर की सराहना

काया कल्प योजना में खोरपा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर के 4 हेल्थ सेंटर को मिला सम्मान

मोर अभनपुर 

रायपुर मुख्य चिकित्सालय में काया कल्प योजना के तहत रायपुर जिले के कुल 30 स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी की अध्यक्षता में कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना वर्ष 2022 23 के अंतर्गत जिले के कुल 30 स्वास्थ्य संस्थाओं को विजेता,उपविजेता एवं सांत्वना जिला अस्पताल, सीएचसी, पी एच सी एस एच सी प्राप्त, चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। जिसमे विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा उप स्वास्थ्य केन्द्र कोलर,उप स्वास्थ्य केन्द्र चंडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र परसुलीडिह, उप स्वास्थ्य केन्द्र रवेली, उप स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ शामिल है।

 इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर भंडारी, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल प्रभारी कौशल्या पामभोई, जिला कार्यालय से एम सी एच नोडल अधिकारी डॉक्टर डॉक्टर प्रीति नारायण, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री डी के बंजारे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मेजर वार, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशोक श्रीवास्तव, स्वतंत्र रहंगडाले, श्री अनुराग गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरे, आर एम एन सी एच ए सलाहकार डॉक्टर रंजना गायकवाड़ सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।