श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में हरिहर स्कूल नवापारा के विद्यार्थियों का हुआ कैरियर काउंसलिंग
मोर अभनपुर
मानव रचना एजुकेशन सोसायटी द्वारा श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी ( सीआईटी कालेज कैम्पस) में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमे के शासकीय हरिहर स्कूल नवापारा के 126 छात्र शामिल हुए ।
इस अवसर पर श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के चांसलर चिन्मय दावड़ा के द्वारा 12वीं क्लास के बच्चो को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभमनाए दी गई ओर बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने मार्गदर्शन दिया गया।एडमिशन डायरेक्टर साबिर कुरैशी द्वारा बच्चों को आर्ट, कॉमर्स, साइंस सहित विभिन्न संकाय फील्ड की देते बताया की श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में लगभग 255 कोर्सेस है यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट के साथ साथ डिग्री व रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए जायेंगे।
इस अवसर पर श्री दावड़ा विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ॰ लेख राज साहू, डायरेक्टर एडमिशन मार्केटिंग ब्रैडिंग साबिर कुरैशी, चीफ एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रवीण यादव, डॉ. पुष्पा भारती (एचओडी , सीआईटी कॉलेज), प्रफुल्ल साहू (असि. प्रोफेसर), एडमिशन एग्जीक्यूटिव संजीव यदु, एडमिशन काउंसलर गोपाल बंजारे, हरिहर स्कूल नवापारा के शिक्षक बी॰एल॰ चतुर्वेदी, अशोक साहू, प्रवीण पटेल, योगेंद्र सिन्हा सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।