श्री सालासर सुंदरकांड एवं जन कल्याण समिति के सदस्य पहुंचे नेकी की कुटिया, संस्था के दिव्यांग बच्चों से मिले।
संस्था ने जनसहयोग से फ्रीज एवम संस्था की ओर से बच्चों के बैठने व पढ़ाई के लिए मेट, राशन सामग्री प्रदान करने व बच्चों को नए कपड़े सिलवाकर देने की बात कही।
मोर अभनपुर/नवापारा
धार्मिक एवम् सामाजिक संस्था श्री सालासर सुंदरकांड जन कल्याण समिति गोबरा नवापारा के पदाधिकारियों ने अभनपुर स्थित अनन्य सेवा लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित दिव्यांग ,मूकबधिर, नेत्रहीन एवं पराश्रित बच्चों की संस्था नेकी की कुटिया पहुंचकर मुलाकात की। इस अवसर पर दिव्यांग एवं छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका अभिनंदन किया।
सालासर समिति के सदस्यों ने कहा कि संस्था में दिव्यांग,नेत्रहीन व मूक-बधिर बच्चों की पढ़ाई -लिखाई ,सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के साथ ही गीत संगीत सहित बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संस्था कार्य सहरानीय है। सालासर समिति के संस्थापक राजू काबरा ने दिव्यांग संस्था को जनसहयोग से फ्रीज एवम संस्था की ओर से बच्चों के बैठने व पढ़ाई के लिए मेट, राशन सामग्री प्रदान करने व बच्चों को नए कपड़े सिलवाकर देने की बात कही वही अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर कन्याओं को श्रृंगार की वस्तु भेंट की साथ ही सभी कन्याओं का सम्मान किया।
राजू काबरा ने इस अवसर पर कहा कि संस्था में दिव्यांग बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है जिससे वे आगे चलकर एक अच्छा इंसान बने सकें यहां के बच्चे नेकी के रास्ते पर चलकर अंचल का नाम रोशन करें। इस दौरान अध्यक्ष धरम साहू, कोषाध्यक्ष नंद किशोर राठी, व्यवस्थापक पप्पू साहू ,संस्था की संचालिका योशिता गोस्वामी, अनामिका गोस्वामी, कल्पना गोस्वामी, आयशा देवांगन ,रेखा साहू, सविता साहू, दिव्यांग संस्था के बच्चे सोनू निगम, माही ,चेतन ,भावेश, पटेल,धानेश, नानू, ललिता तारक, तुलसी, चेतन, लिलेश्वरी, राहुल, झम्मन ,तोशन ,खुशी गायत्री ,नेहा सहित अन्य बच्चे उपस्थित रहे।