अभनपुर में 15 जनवरी को होगी शाकंभरी महोत्सव, बाइक रैली निकालकर किया जायेगा नगर भ्रमण

रायपुर जिला कार्यकारिणी छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ करेगा प्रसादी स्वरूप सब्जी वितरण।

अभनपुर में 15 जनवरी को होगी शाकंभरी महोत्सव, बाइक रैली निकालकर किया जायेगा नगर भ्रमण
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

मरार पटेल समाज अभनपुर राज्य तत्वधान में मां शाकंभरी महोत्सव एवं प्रथम वार्षिक अधिवेशन सम्मान समारोह एवम सब्जी वितरण का आयोजन ब्लॉक कालोनी मैदान में 15 जनवरी को रखा गया है।

 कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ के युवाओं द्वारा शोभायात्रा स्वरूप बाइक रैली का के माध्यम से नगर के चौक चौराहों में भ्रमण कर सामाजिक उद्देश्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा वही रायपुर जिला कार्यकारिणी छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के नेतृत्व में अभनपुर बस स्टैंड शास्त्री चौक में प्रसादी स्वरूप भव्य सब्जी वितरण किया जाएगा।

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने बताया कि अधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरी प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया अति विशिष्ट अतिथि विधायक अभनपुर धनेंद्र साहू अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड छत्तीसगढ़ रामकुमार पटेल कृषक कल्याण परिषद सदस्य नंदकुमार पटेल शाकंभरी बोर्ड सदस्य पवन पटेल शाकंभरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल उपस्थित होंगे।

 विशिष्ट अतिथि श्रीमती रानी पटेल सदस्य जिला पंचायत रायपुर एवं कार्य अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, रायपुर जिप सदस्य खेमराज कोशले,श्री कुंदन बघेल ,अध्यक्ष-नगर पंचायत, किशन शर्मा उपाध्यक्ष,संरक्षक मरार पटेल समाज ब्रहमदेव पटेल, संरक्षक विशेसर पटेल,संरक्षक टीआर पटेल,प्रदेश संरक्षक एवं अध्यक्ष दुर्ग राज गयाप्रसाद पटेल, प्रदेश संरक्षक एवं अध्यक्ष बालोद राज पुरूषोत्तम पटेल, आत्माराम संरक्षक पाटन राज,प्रदेश सलाहकार एवं अध्यक्ष खैरागढ़ राज कन्हैया पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित होंगे वही प्रसादी स्वरूप सब्जी वितरण कार्यक्रम में अतिथि रायपुर सांसद सुनील सोनी अति विशिष्ट अतिथि पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज शामिल होंगे।