शिक्षामंत्री ने प्राथमिक शाला बिरोदा के 9 बच्चो का राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित।

एनएचक्यू दिल्ली द्वारा प्राप्त गोल्डन एरो पुरस्कार प्रदान किया गया

शिक्षामंत्री ने प्राथमिक शाला बिरोदा के 9 बच्चो का राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित।
सम्मान समारोह के दौरान जनप्रतिनिधि एवम बच्चे

मोर अभनपुर 

स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर  शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवम् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बिरोदा (अभनपुर) के 9 बच्चो को एनएचक्यू दिल्ली द्वारा प्राप्त गोल्डन एरो पुरस्कार प्रदान किया गयाा, पुरस्कार पाने वाले कु हितैषी ध्रुवंशी, गूंजा साहू, विद्या साहू, हीरा साहू, रागिनी साहू, भुनेश साहू , डागेश्वर साहू , रौशन साहू, विकास साहू शामिल है।

 भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर के जिलाअध्यक्ष जी स्वामी, जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर के मार्गदर्शन में कब मास्टर दीपक कुमार ध्रुवंशी द्वारा बिरोदा के स्वामी विवेकानंद कब पैक एवम कल्पना चावला फ्लॉक के बच्चो को पिछले 27 माह से पाठ्यक्रम में वर्णित सभी दक्षताओं के बारे में जानकारी दियाा गया साथ ही इनके द्वारा परिवार, शाला एवम समाज में निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा ।

 इस अवसर पर डॉ. सुरेश कुमार साहू प्रधान पाठक, शिक्षक यू आर साहू, एम के वैष्णव, श्रीमती ललिता साहू, कु अंजु यदू , सरपंच वासुदेव साहू, उपसरपंच श्रीमती रेखा साहू सहित जनप्रतिनिधिओ एवम ग्रामवासियों ने बधाई दी है ।