अभनपुर के कन्या विद्यालय में साइंस फ़ेयर का आयोजन हुआ संपन्न
छात्राओं द्वारा अनेकों रोचक मॉडल प्रदर्शित किया गया।
मोर अभनपुर
अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन अभनपुर के द्वारा 10 अक्टूबर को नगर के शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले में सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, मौसम परिवर्तन, पाचन तंत्र, कंकाल तंत्र, डायनेमो इत्यादि से संबंधित अनेकों रोचक मॉडलों को विद्यालय के छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद भूषण गुप्ता,ऐबीइओ धनेश्वरी साहू संकुल सेजेस प्राचार्य डानसिंह वर्मा,सीएसी भोला राम साहू ,ऐक्टिव पीएलसी के लीडर हेमन्त कुमार साहू एवं अगस्त्या फाऊंडेशन के शिक्षक संजय चंद्राकर, देवेंद्र कुशवाहा एवं एरिया मैनेजर मुकेश कुशवाहा उपस्थित रहे। अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन तीन वर्षो से अभनपुर ब्लॉक में कार्यरत है वही फाऊंडेशन द्वारा मोबाइल साइंस वैन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में स्थित विद्यालयों में जाकर एक्टिविटी एवं मॉडल के माध्यम से बच्चो में विज्ञान विषय के प्रति प्रोसाहित किया जा रहा हैं जिससे बच्चो में जिज्ञासा उत्पन्न हो सके इस आयोजन में हिन्दी माध्यम के साथ-साथ सेजेस अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यार्थियों ने भी साइंस फ़ेयर का लाभ लिया ।