अभनपुर में जनवरी माह को मनाया जायेगा भव्य शाकंभरी जयंती उत्सव

आदर्श विवाह के प्रति समाज में जागरूकता अभियान की जरूरत: ईश्वर पटेल

अभनपुर में जनवरी माह को मनाया जायेगा भव्य शाकंभरी जयंती उत्सव
स्मृति चिन्ह भेंट करते पदाधिकारीगण

मोर अभनपुर 

अभनपुर राज के कार्यकारिणी बैठक ग्राम रवेली(परसदा) में राज के पदाधिकारियों तथा रायपुर जिला के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रूपरेखा तैयार की गई ।अभनपुर में 15 जनवरी 2023 को भव्य शाकंभरी जयंती अभनपुर राज के संयोजन में तथा प्रसाद स्वरूप सब्जी वितरण महासंघ जिला रायपुर के बैनर तले भव्य आयोजन करने का योजना बनी है ।

इस अवसर पर रायपुर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा कि 6 जनवरी 2030 को पूर्णिमा के ही दिन मां भगवती शाकंभरी देवी ने जिन्हें शताक्षी के नाम से भी जाना जाता है उनका पृथ्वी पर अवतरण हुआ था जब पृथ्वी बंजर पड़ी थी तथा बिना पानी के जीव ,जंतु ,पशु, पक्षी ,मानव तड़प तड़प कर मर रहे थे पृथ्वी की ऐसी दुर्दशा देखकर माता के शरीर से हजारों नेत्र निकल आए हैं और उनके अश्रु धारा से ही पृथ्वी पर पुनः हरा भरा हो गया तबसे मां शाकंभरी को अन्न की देवी अन्नपूर्णा तथा प्रकृति के देवी भी कहा जाता है ऐसा पौराणिक कथाओं में वर्णित है ।मरार पटेल समाज सब्जी उत्पादन करता है और मां शाकंभरी को अपना इस देवी के रूप में मानते हैं मां शाकंभरी के प्रगट दिवस के दिन पूरे गांव में सामाजिक भवन या चौक- चौराहे में मां शाकंभरी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद के रूप में सब्जी वितरण किया जावेगा अभनपुर राज के सभी ग्राम प्रमुखों ने 6 जनवरी को सब्जी वितरण करने का निश्चय किया है साथ ही साथ आदर्श विवाह के लिए भी समाज के लोगों को प्रेरित किया गया आज के दौर में जहां शादी बहुत ही खर्चीली हो चुकी है हमें आदर्श विवाह को अपनाकर ही समाज को इस भारी-भरकम खर्च से बचाया जा सकता है। इसके लिए ग्राम प्रमुखों को जवाबदारी दी गई कि वह अपने ग्राम में बैठक कर जो भी सामाजिक जन अपने बच्चों का शादी विवाह कर रहे हैं उनको आदर्श विवाह के लिए प्रेरित करें आने वाले समय में निश्चित ही समाज के लोग आगे आएंगे तो अभनपुर राज आदर्श विवाह के लिए मंच तैयार करेगा एक ही मंच से समाज की बेटियों को विदा किया जाएगा ।

ग्राम रवेली के सामाजिक बंधुओं को मां शाकंभरी की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया तथा अन्य सामाजिक विकास, संगठन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा हुई इस अवसर पर अभनपुर राज के अध्यक्ष मनरखन पटेल ,सचिव धर्मेंद्र पटेल ,कोषाध्यक्ष नेतू राम पटेल राधेश्याम पटेल ,भारत पटेल ,कामता पटेल ,गिरवर पटेल, डॉ मधुसूदन पटेल ,सोमनाथ पटेल ,महादेव पटेल ,अन्नू पटेल, चुन्नू पटेल ,राधेश्याम पटेल ,संतोष पटेल ,नंद कुमार पटेल ,डॉक्टर कोमल पटेल ,रामजी पटेल, देमन पटेल, महादेव पटेल, शिवकुमार पटेल,हेमलाल पटेल, रामगुलाल पटेल, सुखेन पटेल, कमलेश पटेल, चितेश्वर पटेल, बंशी पटेल, कमल पटेल, गया पटेल ,धनीराम पटेल ,जीतू पटेल, देवेंद्र पटेल अन्य पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।