विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन, संकरी इलेवन बनी चैंपियन

शिक्षा के साथ ही युवा इस क्षेत्र का नाम राज्य व देश मे रोशन करे - प्रकाश दावड़ा

विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन, संकरी इलेवन बनी चैंपियन
ट्राफी के साथ विजेता खिलाड़ी संकरी टीम

मोर अभनपुर

विधानसभा अभनपुर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का भव्य समापन किया गया चिन्मय फाउंडेशन के तत्वधान में 18 से 27 नवंबर तक दावड़ा एजुकेशन कैंपस में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था जिसका समापन हुआ जिसके फाइनल मुकाबले में संकरी इलेवन ने एकतरफा मुकाबले में तर्री इलेवन को हराकर चैंपियन बनी टीम को 31 हजार रूपये नगद व ट्राफी के साथ पुरस्कृत किया गया वही द्वितीय स्थान तर्री इलेवन को 15 हजार रूपये व ट्राफी,तृतीय स्थान हसदा इलेवन को 8 हजार रूपये व ट्राफी,चौथा पुरस्कार गातापार को 4 हजार रूपये व ट्राफी के साथ पुरस्कृत किया गया है विगत 9 दिनो तक चले क्रिकेट प्रतियोगिता मेे क्षेत्र के युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का जनप्रतिनिधियो से लेकर आमजनता आनंद लेने पहुंचे।

इस अवसर पर मानव रचना एजुकेशनल सोसायटी संस्थापक प्रकाश दावड़ा ने कहा कि हमारी संस्था मे शिक्षा के साथ ही रोजगार के प्रयास किया जा रहा है यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर सैकड़ो युवाओ ने अच्छे वेतन पर काम कर रहे है उन्होने जनप्रतिनिधियो से भी अपील किया कि अपने गांवो के बेरोजगार बच्चो को प्रशिक्षण के लिए यहां भेजे उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि शिक्षा के साथ ही युवा इस क्षेत्र का नाम राज्य व देश मे रोशन करे आने वाले समय मे यहां यूनिवर्सिटी प्रारंभ हो जायेगी जहां पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त होगी इससे पूरे राज्य के लोग इस यूनिर्सिटी मे शिक्षा ग्रहण करने पहुंचेगे और इस नगर का नाम भी रोशन होगा। 

समापन समारोह में आए अथितियो ने सफल आयोजन के लिए चिन्मय दावड़ा को बधाई दी और आने वाले समय में ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर युवा प्रतिभा को निखारने के प्रयास की प्रशंसा की ।

चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यहां पर हर खेल में श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, केवल उन्हें निखारने की आवश्यकता है हम आगे भी भव्य तरीके से ऐसे आयोजन करते रहेंगे खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन इससे सबक मिलती है कि हमने कहां पर गलती कि और उसे सुधार कर कैसे अगले मैच में अपने आप को श्रेष्ठ साबित कर विजेता बने खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने और खेल को हमेशा आगे बढ़ाने की अपील है।उन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान देने वाले समस्त सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जब भी जिस भी व्यक्ति से जो सहयोग मांगा चाहे वह जनप्रतिनिधि हो, खिलाड़ी हो, खेल क्लब हो अथवा प्रशासन व आमजन सभी ने आगे बढ़ कर इस आयोजन को सफल बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

समापन समारोह में आए सरपंचों, महिला समूहों एवम जनप्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह एवम शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया समापन कार्यक्रम बाद संध्याकालीन जगराता का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के ग्रामीणजन सहित जनप्रतिनिधियो ने आनंद उठाया।

इस अवसर पर राधाकृष्ण टंडन,वेदव्यास तारक,राजेन्द्र सिन्हा, वीरेंद्र साहू,ब्रम्हानंद साहू,खेमराज कोसले,रानी पटेल,इन्द्रकुमार साहू, चंद्रहास साहू,नीलकमल साहू,रतिराम साहू,नीलकमल गिलहरे,भुवन साहू,पन्ना लाल नवरंगे,सुजीत घिदौड़े,लीलाधर तिवारी,नरेन्द्र निम्बेकर, सूरज साहू, किरण गिलहरे, प्रतिभा तारक, एम कुमारी सिन्हा,कमलेश टंडन, मनमोहन कुर्रे,डॉ मनीष साहू,हीरा रात्रे, सावित्री पाल, चंद्रकांत सोनकर,हेमलाल ध्रुव, सोनजीत ध्रुव,विपीन श्रीवास्तव,निलेश यादव,जेवियर दत्ता,रवि फरिकार,सूरज रैकवार,धन्नू चंन्द्रवशी,संजय साहू,विनोद बस्तीयाआदि जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।