विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा कृष्ण कुंज योजना का शुभारंभ किया।
विधायक श्री साहू ने पौधारोपण कर योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
मोर अभनपुर
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण कुंज योजना के तहत नगर पंचायत अंतर्गत अटल आवास के समीप मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक धनेन्द्र साहू उपस्थित होकर विभिन्न प्रजातियो के पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर श्री धनेंद्र साहू ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व के वृक्षो को सहजेने के साथ उनसे निकटता बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़ मे कृष्णकुंज योजना की शुरूवात की गई है। कृष्ण कुंज मे धार्मिक महत्व के वृक्ष बरगद, पीपल, आंवला, कदम्ब के साथ औषधि के रूप मे उपयोगी हर्रा, नीम जैसे कई पेड़ लगाये जायेगे जिसका लाभ आमजनों को आसानी से एक जगह पर सब किस्म के औषधि,फल मिल सकेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती देव नंदनी साहू द्वारा की गई।
इस दौरान कुंदन बघेल , राजू बारले , सुनील कौशल , सुशील शर्मा , कचरू लाल भटर, मुरारी दास वैष्णव , किशन शर्मा, बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे ,शिवनारायण बघेल , कैलाश गुप्ता , मनमोहन कुर्रे , नंदकुमार, भूपेंद्र बजाज, शशि शर्मा , संदीप दीवान , डोमेंद्र साहू , रानू राठी, रिजवान भाटी , इंद्रदेव, दिलीप, सहदेव कोसरिया, जीत गांधी, प्रमोद मिश्रा, सपन पांडे , एसडीएम निर्भय साहू , सीएमओ श्रीमती जागृति साहू ,इंजीनियर नगर पंचायत मरकाम, संजीव , वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गण एवम ग्रामवासी उपस्थित रहें।